Dhanbad : तिसरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात गिरोह के सरगना सोनू सिन्हा को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई तिसरा थाना कांड संख्या 51/2025 के तहत की गई. गिरफ्तारी की जानकारी सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि सोनू सिन्हा सजायाफ्ता अपराधी है, जिसके खिलाफ तिसरा, सिंदरी, झरिया, पुटकी और लोयाबाद थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है.
गिरोह के लगभग सभी सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. अब सरगना की गिरफ्तारी से पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ने में सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही है. एसडीपीओ ने पूरी टीम की सराहना की और कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment