Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने नगर निकाय चुनाव को लेकर हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीयत लोकतंत्र को मजबूत करने की नहीं, बल्कि उसे कमजोर करने की है. नगर निकाय चुनाव को टालने का रवैया पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण और संदेहास्पद है.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी नहीं की और लंबे समय तक चुनाव को रोके रखा. इसकी असली वजह पिछड़ों को उनका हक देना नहीं, बल्कि अफसरशाही और कमीशनखोरी को बढ़ावा देना है. उनका कहना है कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को दूर रखकर सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेशों का जिक्र करते हुए कहा कि 4 जनवरी 2024 को अदालत ने साफ कहा था कि तीन सप्ताह के भीतर नगर निकाय चुनाव कराए जाएं और ट्रिपल टेस्ट का बहाना न बनाया जाए.
सरकार ने इस आदेश की अवहेलना की और अपील की, जिसे खंडपीठ ने खारिज कर दिया. इसके बाद 16 जनवरी 2025 को भी अदालत ने आदेश दिया कि जिन निकायों का कार्यकाल अप्रैल 2023 तक खत्म हो चुका है, वहां मई 2025 तक चुनाव कराए जाएं. इसके बावजूद चुनाव नहीं हुए.
उन्होंने कहा कि अदालत ने कई बार सरकार की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. भाजपा मांग करती है कि पिछड़ों को आरक्षण सुनिश्चित करते हुए तत्काल चुनाव तिथि घोषित की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment