Search

रांची: नई शराब नीति लागू, 138 दुकानों में बिक्री शुरू, अब रात 11 बजे मिलेगी शराब

Ranchi: झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति सोमवार से रांची में लागू हो गई. इसके तहत जिले की 150 शराब दुकानों को ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया है. इनमें से 138 दुकानों का लाइसेंस और साइट वेरिफिकेशन पूरा हो गया है और सोमवार से वहां बिक्री शुरू हो गई. बाकी दुकानों में भी जल्द ही बिक्री शुरू कर दी जाएगी.

 

पहले दिन देरी से शुरू हुई बिक्री


सोमवार को सप्लाई देर से पहुंचने के कारण शराब की बिक्री शाम 5 बजे से शुरू हो पाई. इसके बावजूद दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई.

 

अब रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें


नई नीति के अनुसार, अब शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. पहले दुकानें रात 10 बजे तक ही चलती थीं. समय बढ़ने से ग्राहकों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी.

 

कौन-कौन से ब्रांड मिलेंगे?

 

नई दुकानों पर कई लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध हैं 

बियर: किंगफिशर, ब्लॉक बस्टर, हंडर, काल्सबर्ग

व्हिस्की: रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, ब्लैक डॉग, ब्लेंडर्स प्राइड, 8 पीएम, बी-7, 100 पाइपर्स


कीमतें बढ़ीं, फिर भी भीड़

 

सरकार ने शराब की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी की है, लेकिन इसके बावजूद पहले दिन दुकानों पर लंबी कतारें लगीं. ग्राहकों का कहना है कि ब्रांड की उपलब्धता और दुकानों के समय में बढ़ोतरी से उन्हें राहत मिलेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp