Ranchi: रांची पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र में बंद घरों में चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
जिनमें सन्नी कुमार और आलोक सिंह शामिल है. उनके पास से चोरी की गई 7.47 लाख रुपया और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गिरोह दिन-दहाड़े बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
क्या है मामला
बीते 18 अगस्त कांके थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, अरसंडे में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने सेंध लगाई. इस दौरान घर से करीब 35 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी की गई थी. मामले का खुलासा के लिए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया.
टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद, दो अभियुक्तों को एक सितंबर को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रांची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बंद घरों की रेकी करते थे. रेकी करने के बाद, वे दिन या रात में घर का ताला तोड़कर कीमती जेवर और नकदी की चोरी करते थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment