Search

धनबादः राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक सम्मान के लिए चुने जाने पर भाजपाइयों में खुशी

Dhanbad : धनबाद के विधायक राज सिन्हा का चयन वर्ष 2025 के लिए झारखंड विधानसभा का उत्कृष्ट विधायक किया गया है. विधानसभा की ओर से हर वर्ष यह सम्मान ऐसे जनप्रतिनिधि को दिया जाता है जो सदन में सक्रिय भागीदारी, जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी पहल और विधायी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देता है. इस वर्ष यह सम्मान राज सिन्हा के नाम रहा. इससे धनबाद के भाजपाइयों में खुशी और गर्व का माहौल है. विधायक समर्थक व क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. लोग इसे उनके कार्यकाल में विकास से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने की मान्यता मान रहे हैं.


विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह क्षण उनके लिए बेहद गर्व का है और यह उपलब्धि जनता के सहयोग और विश्वास से ही संभव हो पाई है. उन्होंने याद दिलाया कि इससे पूर्व धनबाद के ही तत्कालीन विधायक पीएन सिंह को भी यह सम्मान मिल चुका है. उन्होंने बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया.
वहीं, बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज सिन्हा ने कहा कि एनडीए को जनता ने विकास के नाम पर प्रचंड जनादेश दिया है. मोदी-नीतीश की जोड़ी को जनता ने भरोसे और विकास के आधार पर चुना है. विपक्ष हार स्वीकारने की बजाय ईवीएम और वोट चोरी का अनर्गल आरोप लगा रहा है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp