Search

धनबाद : 26 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad :  केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने थाना परिसर स्थित जर्जर बीसीसीएल क्वार्टर से मंगलवार सुबह एक 26 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान न्यू सब्जी मंडी निवासी सुमन कुमार साव के रूप में हुई है, जो मोबाइल दुकान चलाता था.

 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पास के थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. इस घटना से परिवार और आस पास के लोगों में शोक का माहौल है. 

 

इस संबंध में केंदुआडीह थाना के एएसआई सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात सुमन अपने कुछ दोस्तों के साथ पुराने थाना के पास स्थित जर्जर क्वार्टर में बैठकर खाना-पीना कर रहा था. इस दौरान उसने काफी मात्रा में शराब का सेवन किया. देर रात नशा अधिक होने पर वह वहीं सो गया. जबकि उसके साथी घर लौट गए.


मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने क्वार्टर के अंदर सुमन का शव पतले कपड़े के सहारे फंदे से लटका देखा. प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या लग रही है. लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp