Search

धनबादः रोगी कल्याण समिति की बैठक में मरीजों को बेहतर सुविधा देने पर मंथन

Dhanbad : सदर अस्पताल धनबाद में मरीजों की सुविधाओं को लेकर  गठित रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक शुक्रवार को हुई. जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), एसडीएम, सिविल सर्जन सहित कुल 18 सदस्य उपस्थित थे. बैठक में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार, लंबित कार्यों को गति देने और चिकित्सा संसाधनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई.डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने की रणनीति पर भी विचार किया गया.

समिति की अध्यक्ष शारदा सिंह ने मीडिया को बताया कि रोगी कल्याण समिति के गठन से अब अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. अब तक जो फंड समिति के अभाव में इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था, उनका समुचित उपयोग किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल को प्राप्त लगभग 85 लाख रुपये की राशि के उपयोग को लेकर भी मंथन हुआ. तय किया गया कि इस राशि का प्रयोग प्राथमिकताओं के आधार पर अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp