Maithon : डीवीसी मैथन के हाइडल पावर स्टेशन की ट्रांसमिशन लाइन का ब्रेकर शनिवार की सुबह करीब छह बजे ब्लास्ट कर गया. इसके चलते निरसा, चिरकुंडा से लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल, डिसरगढ़ व आसपास के क्षेत्रों की बिजली गुल हो गया. इलाके में ब्लैकआउट होने से रेलवे, ईसीएल, बीसीसीएल, जेबीवीएनएल, पश्चिम बंगाल विद्युत बोर्ड सहित सभी औद्योगिक इकाइयों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सूचना मिलते ही डीवीसी की टीम ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत में युद्धस्तर पर जुट गई. डीवीसी प्रबंधन ने चन्द्रपुरा थर्मल पावर प्लांट से सुबह करीब 11 बजे रेलवे को बिजली आपूर्ति शुरू की. इस दौरान ट्रांसमिशन लाइन में मरम्मत कार्य जारी रहा. करीब साढ़े आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर डेढ़ बजे गड़बड़ी दूर कर ट्रांसमिशन लाइन से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई. डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि ब्रेकर ब्लास्ट होने से डीवीसी को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है. वहीं, दूसरी ओर ईसीएल, बीसीसीएल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों को जो नुकसान पहुंचा है वह अलग है. जेबीवीएनएल और पश्चिम बंगाल विद्युत बोर्ड के उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : पलामू : लूट की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, गुमला सोना लूट में भी थे शामिल
Leave a Reply