Search

धनबाद : रंजीत साव हत्याकांड में पुलिस की नाकामी से व्यवसायी वर्ग नाराज

Dhanbad : धनबाद ( Dhanbad) झरिया के चर्चित टायर कारोबारी रंजीत साव हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से व्यवसायी वर्ग सहमा हुआ है. प्रशासन ने व्यवसायियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का भरोसा दिया था. घंटे बीत गए, कई दिन भी गुजर गए. मगर रंजीत साव के हत्यारे पकड़ में नहीं आए. पुलिस की इस नाकामी और वादाखिलाफी से व्यवसायियों में आक्रोश भी है. वयवसायियों के संगठन जीटा महासचिव राजीव शर्मा ने 7 मई शनिवार को झरिया स्थित आवास पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उनका  हालचाल जाना.  राजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने 72 घंटे के बाद पुनः आश्वस्त किया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.  उस समय का इंतजार किया जा रहा है. समय रहते यदि कोई कोई ठोस सुराग नहीं मिला या पुलिस ने मामले का पर्दाफाश नहीं किया तो आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस मौके पर झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित साहू ने भी कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. अन्यथा रणनीति तय की जाएगी. इस मौके पर अनूप साव, बस्ताकोला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं अन्य लोग भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jhamada-dependents-will-commit-self-immolation-as-soon-as-120-days-of-dharna-are-completed/">धनबाद

: धरना के 120 दिन पूरे होते ही आत्मदाह कर लेंगे झमाडा आश्रित [wpse_comments_template]

                            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp