- तीन बाइक सवार अपराधियों ने व्यापारी से मारपीट कर बैग लूटा
- चार से पांच राउंड फायरिंग कर मचाई दहशत
- सिटी एसपी बोले-दो दिन में अपराधी होंगे बेनकाब
Dhanbad : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार देर शाम स्थानीय व्यापारी श्याम भीमसरिया पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने पहले व्यापारी के साथ मारपीट और छिनतई की. फिर चार से पांच राउंड फायरिंग की. इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से व्यापारी के सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुकान बंद कर जाने के दौरान हुआ हमला
बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान बंद कर बैग लेकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. व्यापारी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर हमला किया और बैग छीनकर फरार हो गए. घटना के दौरान व्यापारियों ने भागते अपराधियों का वीडियो भी बनाया और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वे बाइक से भागने में सफल रहे.
पुलिस की कार्रवाई
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी शंकर कामती, धनबाद सदर और बरवाअड्डा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल में घायल व्यापारी से घटना की पूरी जानकारी ली.
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है . उन्होंने दो दिनों के भीतर अपराधियों को बेनकाब करने का दावा किया है.
व्यापारी वर्ग में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद व्यापारी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है. व्यापारियों का कहा कि बाजार समिति परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों व्यापारी धनबाद समेत अन्य जिलों से आते हैं, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था नदारद है. टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) निर्माण और पुलिस बल की तैनाती की मांग लंबे समय से की जा रही है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Leave a Comment