चमक उठा सर्राफा बाजार
सर्राफा बाजार की चमक बनी रही और लोगों ने बजट के अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों की जमकर खरीद की. सुबह से बैंकमोड़ स्थित जौहरी बाजार में सोना चांदी के लक्ष्मी-गणेश वाले सिक्के खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. चांदी के पुराने सिक्कों को प्रीमियम पर बेचा गया. बैंकमोड़ के ही चेतन ऑर्नामेंट के चेतन गोयनका ने बताया कि दो साल बाद धनतेरस पर ऐसा बूम देखने को मिला. आभूषण और सिक्कों को मिलाकर लगभग 200 करोड़ तक की बिक्री का अनुमान है.झूम उठा ऑटोमोबाइल बाजार
[caption id="attachment_452281" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> मारुति शोरूम से डिलीवरी लेते कस्टमर[/caption] ऑटोमोबाइल के शोरूम में भी सुबह से ही भीड़ जुटने लगी. बहुत सारे लोगों ने बुकिंग तो पहले करा रखी थी, मगर पर डिलीवरी धनतेरस पर ली. हुंडई, किया, नेक्सा, महिंद्रा, सुजुकी समेत 18 सौ कारों सहित 2 हजार दोपहिया वाहनों की बिक्री से ऑटोमोबाइल बाजार झूम उठा. शोरूम के प्रियेश सांवरिया ने बताया कि इस बार धनतेरस पर उद्योग को संजीवनी मिली है.
बर्तनों की खरीद ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
बर्तनों की खरीद ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. शोरूम सहित गली-मोहल्ले की दुकानों पर भी सुबह से देर शाम तक खरीदार खड़े मिले. हीरापुर के व्यापारी मनोरंजन सिंह ने बताया कि धनतेरस पर करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. कटोरी, चम्मच की जगह स्टील, तांबा और पीतल के बर्तनों की मांग पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रही. यह भी पढ़ें: धनबाद : शहर">https://lagatar.in/dhanbad-invitation-to-the-accident-giving-firecracker-shop-adorned-at-the-square-squares-of-the-city/">शहरके चौक-चौराहों पर सजी पटाखे की दुकान दे रही हादसे को आमंत्रण [wpse_comments_template]

Leave a Comment