Search

धनबाद :  पुराना बाजार में नाली-सड़क पर बनी दुकानों को हटाने का अभियान शुरू

 Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहर के पुराना बाजार में सड़क और नाली का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने गुरुवार 26 मई को अभियान चलाया. कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस के नेतृत्व में पहले पूरे मार्केट एरिया में मुनादी कराई गई. इसके बाद टीम ने पानी टंकी से रेलवे फाटक तक अभियान शुरू किया. अतिक्रमण कारी दुकानदारों को खुद दुकान हटाने के लिये 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया. दुकान नहीं हटाने पर बल पूर्वक हटाने की चेतावनी दी गई. कहा गया कि खर्च भी दुकानदारों से वसूला जाएगा.

       नाली ही नहीं, आधी सड़क का भी अतिक्रमण

[caption id="attachment_318137" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/anil-kumar-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> सड़क से दुकान हटवाते फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार[/caption] फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पुराना बाजार में नाली के अलावा आधी सड़क का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. कुछ ने शेड लगाकर 6 फीट तक दुकान बढ़ा ली है तो कुछ लोग अपनी दुकान का सामान आगे रखकर सड़क पर भी कब्जा जमाये बैठे हैं. शेष सड़कों पर ई-रिक्शा वालों ने कब्जा कर रखा है. आज एक दर्जन से अधिक दुकानों का शेड हटाया गया है.  कुछ दुकानदारों ने खुद ही शेड हटा लिया है. ई रिक्शा वालों को भी फटकार लगाई गई है. अभियान में जेई, सुपरवाइजर भी शामिल थे.

  खुद नहीं हटे तो होगी कार्रवाई : मो अनीस

कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस ने कहा कि पुराना बाजार में सड़क-नाली का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को 24 घंटे की मोहलत दी गई है. खुद दुकान नहीं हटाने पर निगम एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-bail-application-of-ajay-singh-brother-of-shooter-aman-singh-rejected/">धनबाद

:  शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp