Dhanbad : धनबाद के झरिया में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. यहां के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर नुनुडीह 7 नंबर के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार जामाडोबा पेट्रोल पंप की ओर से पटिया बस्ती की दिशा में जा रही थी. इसी दौरान अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो गया. चालक ने हैंडब्रेक लगाने की कोशिश की. लेकिन वह भी काम नहीं किया. बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को दाहिनी ओर मोड़ा, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से कार में सवार तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पास के थाना को दी . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. शनिवार की सुबह हाइड्रा मशीन की मदद से नाले में गिरी कार को बाहर निकाला गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment