Search

धनबाद : मनरेगा कार्य में गड़बड़ी के खिलाफ गेंदनवाडीह मुखिया के खिलाफ केस दर्ज

पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लाभुक व अज्ञात जेसीबी मालिक पर भी दर्ज हुई प्राथमिकी Topchachi : तोपचांची प्रखंड के गेंदनाडीह पंचायत अंतर्गत भेलाटांड़ में बीते रविवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सांजी देवी, पति अशोक सिंह की आधी एकड़ जमीन पर मिश्रित आम बागवानी करने के लिए गड्ढा की खुदाई जेसीबी मशीन से करने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद सोमवार 24 जुलाई को मनरेगा लोकपाल भुपेंद्र कुमार व मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार स्थल का निरीक्षण किया. श्री भुपेंद्र ने कहा कि योजना में गड़बड़ी मिली है. मनरेगा के नियमों के अनुसार कार्य नहीं किया गया है. इस बाबत बीडीओ राजेश एक्का, मनरेगा लोकपाल भुपेंद्र कुमार व मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार तोपचांची थाना पहुंचे और योजना में अवैध तरीके से मजदूरी की राशि निकालने व लाभुक के द्वारा जेसीबी मशीन से गड्ढे की खुदाई करने के खिलाफ गेंदनवाडीह पंचायत मुखिया बसंती देवी, पंचायत सचिव ज्ञान प्रसाद सिंह चौधरी, रोजगार सेवक अखिलेश प्रसाद महतो, लाभुक सांजो देवी (पति अशोक सिंह) व एक अज्ञात जेसीबी मालिक के ऊपर मामला दर्ज करवाया.

मनरेगा वाच सदस्य व मुखिया पति के बीच हाथापाई मामला भी पहुंचा थाना

[caption id="attachment_710005" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/bhagirath-nmahto1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> मुखिया पति भागीरथ महतो.[/caption] वहीं दूसरी और मनरेगा वाच झारखंड राज्य के सदस्य बैजनाथ महतो और मुखिया पति भागीरथ महतो के बीच हुई हाथापाई का मामला भी तोपचांची थाना पहुंचा. मनरेगा वाच झारखंड राज्य के सदस्य बैजनाथ महतो ने कहा कि मनरेगा की योजना मे गड़बड़ी का मामला उजागर करने के बाद मुखिया पति भागीरथ महतो व अन्य ने हमला करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसकी शिकायत तोपचांची थाना में की जा रही है. वहीं मुखिया पति ने कहा कि बैजनाथ महतो द्वारा हमारी पत्नी के ऊपर टीका टिप्पणी की जाने लगी. इसका विरोध करने के बाद वे मारपीट करने लगे. मुखिया बंसती देवी व मुखिया पति भागीरथ महतो ने भी तोपचांची थाना में शिकायत करने की बात कही है. वहीं बैजनाथ महतो को लगी हल्की-फुल्की चोट का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार में करवाया गया. तोपचांची पुलिस जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-sanjeev-singh-can-get-relief-the-court-reserved-the-decision/">धनबाद:

संजीव सिंह को मिल सकती है राहत, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp