- धनबाद में श्रद्धा और उल्लास से मनी ईद मिलादुन्नबी
- ड्रोन से पुष्पवर्षा बनी आकर्षण का केंद्र
Dhanbad : इस्लाम धर्म के पवित्र पर्व ईद मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को धनबाद शहर पूरी तरह भक्ति, भाईचारे और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा...आका की आमद मरहबा... जैसे गंगन चुम्बी नारों से शहर गूंज उठा.
ड्रोन से फूलों की वर्षा और LED स्क्रीन बनी आकर्षण
हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी में भाग लिया. धनबाद शहर इस्लामी झंडों के साथ-साथ तिरंगे से पट गया. इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र ड्रोन कैमरे से फूलों व शाइनिंग पत्तियों की बारिश , ड्रोन से निगरानी और विशाल LED स्क्रीन मॉनिटर रही.
श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत
इस अवसर पर पुराना बाजार की नौजवान कमेटी की ओर से रांगाटांड़ स्थित श्रमिक चौक पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सुबह से ही विभिन्न इलाकों से जुलूस पहुंचते रहे. जुलूस में शामिल लोगों का नौजवान कमेटी की ओर से फल, मिठाई और पानी वितरित कर स्वागत किया गया.
इस दौरान उपस्थित लोगों ने पैगंबर साहब की शिक्षाओं को याद किया और समाज में भाईचारे, इंसानियत व नेक अमल को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा.
15 साल से कार्यक्रम हो रही आयोजित
कमेटी के संयोजक सोहराब खान ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत करीब 15 वर्ष पहले हुई थी और अब यह एक परंपरा बन चुकी है. उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम साहब के जन्म और निधन दोनों की याद में मनाई जाती है.
इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को उनका जन्म और इंतकाल हुआ था. यही कारण है कि यह दिन खुशी और गम दोनों का प्रतीक है. उन्होंने कहा मोहम्मद साहब ने दुनिया को इंसानियत का संदेश दिया है.
मोहम्मद साहब सिर्फ इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं. उन्होंने अमन, चैन, शांति, आपसी भाईचारा और विकास का जो संदेश दिया है, उसपर आज दुनिया को चलने की आवश्यकता है.
सिटी एसपी ने ईद मिलादुन्नबी की दी बधाई
वहीं सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने जिला वासियों को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि जुलूस और आयोजन शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment