Dhanbad : धनबाद जिला जिला अनुकंपा समिति ने अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आए आवेदनों की जांच की. तीन आवेदकों के प्रस्तुत शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में गंभीर गड़बड़ी पाई. ये प्रमाणपत्र इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी एंड ओपन एजुकेशन से संबद्ध डॉ. बीआर अंबेडकर वर्कर कॉलेज (मोहलबनी), बीएन हाई स्कूल (चिरकुंडा) व ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी से जारी बताए गए हैं. बैठक में डीईओ ने स्पष्ट किया कि उक्त संस्थान वर्तमान में संचालित नहीं हैं. इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी एंड ओपन एजुकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था की श्रेणी में नहीं आता.
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये सभी प्रमाणपत्र गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों से जारी प्रतीत होते हैं. जब तक इनकी वैधता सिद्ध नहीं हो जाती, तब तक ऐसे आवेदकों के अनुकंपा नियुक्ति प्रस्तावों पर समिति कोई अनुशंसा नहीं करेगी. उन्होंने डीईओ को इन संस्थानों व प्रमाणपत्रों की विधिवत जांच करने के निर्देश दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment