Search

धनबाद: पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी खर्च कर पाएंगे अधिकतम 40 हजार

Dhanbad: झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चुनाव चिन्ह और बैलेट पेपर का कलर भी तय हो चुका है. इसी बीच चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा भी तय की जा रही है. राज्य के पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी अधिकतम 40 हज़ार ही खर्च कर पाएंगे. वहीं ज़िला परिषद प्रत्याशी को एक लाख खर्च करने की छूट मिलेगी. इसे भी पढ़ें-   झामुमो">https://lagatar.in/jmm-will-jam-the-gate-of-tata-steel-for-12-hours-on-17th-there-will-be-demonstration-in-entire-kolhan/">झामुमो

17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम कर पूरे कोल्हान में करेगा प्रदर्शन        

अधिसूचना का इंतजार

बताया जाता है कि झारखंड में बिहार की नियमावली को लेते हुए खर्च सीमा तय की जा रही है. हालांकि मतदान प्रक्रिया की अधिसूचना का इंतजार है. राज्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रत्याशियों के खर्च तय करने संबधी कार्रवाई चल रही है. बिहार में जो प्रावधान है उसकी प्रति मंगाई गई है. इस पर काम चल रहा है. इसे भी पढ़ें-  पूर्वांचल">https://lagatar.in/three-fighter-jets-arrived-for-touch-and-go-on-purvanchal-expressway-prime-minister-modi-will-gift-to-the-people-of-up-on-november-16/">पूर्वांचल

एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो के लिए पहुंचे तीन फाइटर जेट, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को यूपी की जनता को देंगे उपहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp