Search

धनबादः बलियापुर में पतंग उड़ाते समय बच्चा दो मंजिले मकान से गिरा, हालत गंभीर

अस्पताल में इलाजरत बच्चा.

Dhanbad : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र की बेलगड़िया टाउनशिप में बुधवार को पतंग उड़ाने के दौरान एक हादसा हो गया. स्थानीय निवासी नारायण साह का 10 साल का पुत्र दिव्यांशु कुमार दो मंजिले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत पर अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़ा. उसके सिर व नाक में गंभीर चोटें आईं और तेजी से खून बहने लगा. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. परिजन स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को तत्काल एसएनएमएमसीएच, धनबाद ले गये जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.

 

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के सिर में गहरी चोट है और लगातार ब्लीडिंग हो रही है. डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. दिव्यांशु की हालत नाजुक बताई जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp