- आप भी बिहार में जोड़ने का काम करें,तोड़ने का नहीं
- उत्तर प्रदेश की नकल बिहार में नहीं चलेगी
Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को नसीहत दी है कि बुलडोजर की भाषा नहीं, भाईचारे और संवाद की भाषा अपनाइए. दरअसल डॉ इरफान अंसारी से सम्राट चौधरी की मुलाकात राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के पुत्र के रिसेप्शन के दौरान हुई.
मंत्री इरफान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में भी साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि उनसे (सम्राट चौधरी) मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि, बुलडोजर की भाषा नहीं, भाईचारे और संवाद की भाषा अपनाइए. आपके और मेरे पिताजी ने साथ मिलकर काम किया है. हमारे बीच पुराना पारिवारिक और राजनीतिक संबंध रहा है.
हम झारखंड में समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं, आप भी बिहार में जोड़ने का काम करें - तोड़ने का नहीं. उत्तर प्रदेश की नकल बिहार में नहीं चलेगी. बिहार के लोग ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करते. सद्भाव, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द से ही देश आगे बढ़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment