Search

आखिर प्रदीप यादव ने बाबूलाल मरांडी को कौन से कागजात दिये! कांग्रेस नेतृत्व ने क्या कहा!

Lagatar Desk :   सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल है. वीडियो में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को एक कागज दे रहे हैं और कुछ समझा रहे हैं. करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है. लोग अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इसे लेकर राजनीति भूचाल आने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक में भी यह मामला उठा. कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग तरीके से अपनी बातों को रखा. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने भी सफाई दी. कांग्रेस नेतृत्व ने पूरे मामले को सुना और अभी सिर्फ इतना ही कहा कि विधायक अपने आचरण पर ध्यान दें. ऐसा कुछ भी ना करें, जिससे पार्टी की छवि खराब हो. 

हालांकि अभी तक पक्के तौर पर यह किसी को पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच किस कागजात का लेन-देन हुआ. वीडियो में प्रदीप यादव बाबूलाल मरांडी को कुछ समझाते हुए भी दिख रहे हैं. आखिर वह क्या समझा रहे हैं. पार्टी के अधिकांश नेता यह मान रहे हैं कि प्रदीप यादव को नेता प्रतिपक्ष से इस तरह नहीं मिलना चाहिए था.

वीडियो फुटेज में जो दिख रहा है, उसे लेकर हमने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से बात करने की कोशिश की. ताकि यह पता चल सके कि आखिर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने उन्हें क्या सौंपा. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. हमने प्रदीप यादव से भी संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो सका है. संपर्क होने पर खबर को अपडेट किया जायेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp