Ramgarh : जंगली हाथियों के लगातार बढ़ते कहर और आतंक के विरोध में आज (बुधवार) स्थानीय लोगों ने रामगढ़ के चार नंबर चौक को पूरी तरह से बंद रखा. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सुबह से ही सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा.
सड़क जाम कर जताया विरोध
सुबह होते ही चार नंबर चौक के आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़कों पर जमा हो गए और चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. उनका यह प्रदर्शन क्षेत्र में जंगली हाथियों के लगातार बढ़ते उपद्रव को लेकर प्रशासन की कथित लापरवाही के विरोध में है. जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रशासन की लापरवाही पर फूटा गुस्सा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वन विभाग और जिला प्रशासन हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे उन्हें जान-माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है. ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि वन विभाग हाथियों को जंगल तक सीमित रखने के लिए स्थायी उपाय करे और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment