Search

पत्थर कारोबारी प्रेम सिंह से गैंगस्टर प्रिंस खान ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी, कहा-कोई अधिकारी नहीं बचा पाएगा

Ranchi/Chatra :  झारखंड के चतरा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दिग्गज नेता, प्रसिद्ध क्रशर व्यवसायी, समाजसेवी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने जान से मारने की खुली धमकी दी है. गैंगस्टर ने उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है.

 

प्रेम सिंह को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजा गया. इस क्लिप में दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर उन्हें खोपड़ी खोल देने और हत्या कराने की धमकी दी गई है. साथ ही केस मुकदमा नहीं करने की बात कही है. 

 

कॉल करने वाले ने चुनौती दी है कि पुलिस के बड़े अधिकारी एसपी, डीआईजी, आईजी व डीजीपी भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताया और दावा किया कि वह दुबई से कॉल कर रहा है. व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजने के अलावा प्रेम सिंह को कॉल करके भी यह धमकी दी गई है.

 

क्रशर और बालू व्यवसाय से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि पिंडरा निवासी प्रेम सिंह का क्रशर और बालू व्यवसाय के क्षेत्र में काफी बड़ा नाम और प्रभाव है. माना जा रहा है कि रंगदारी की यह धमकी उनके सफल व्यवसाय के कारण ही दी गई है. इस धमकी के बाद  प्रेम सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हंटरगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.

 

उन्होंने पुलिस को धमकी वाली ऑडियो क्लिप और कॉल की जानकारी देते हुए आरोपी प्रिंस खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले को अत्यधिक गंभीरता से लिया है और गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकी और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp