Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH से चोरी हुए नवजात बच्चे को धनबाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सनसनीखेज मामला पैसे के लालच में एक मां की गोद उजाड़कर दूसरी महिला की गोद भरने की साजिश से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने इस कांड में अस्पताल कर्मी इश्तियाक अंसारी, दलाल की भूमिका निभाने वाले हसिमुद्दीन अंसारी, सौदे के लिए पैसे देने वाले कौशल कुमार सिंह और उसकी पत्नी अभिलाषा सिंह को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को सरायढेला थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. अनुसंधान के दौरान यह सामने आया कि भूली ओपी क्षेत्र की रहने वाली अभिलाषा सिंह अपनी मामी राजकुमारी देवी, जो निःसंतान हैं, को लिए एक बच्चा (लड़का) दिलाने की कोशिश में 18 दिसंबर को SNMMCH पहुंची थी. उसने अस्पताल कर्मियों और नर्सों से संपर्क किया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात इश्तियाक अंसारी व हसिमुद्दीन अंसारी से हुई. दोनों ने बच्चे की व्यवस्था कराने का भरोसा दिया और इसके बदले पैसों की मांग की. सौदा तीन लाख रुपये में तय हुआ.
इसके बाद अभिलाषा के पति कौशल सिंह ने इश्तियाक अंसारी को 80 हजार रुपये फोनपे के माध्यम से तथा हसिमुद्दीन अंसारी को 70 हजार रुपये का चेक दिया. बाकी रकम बाद में देने की बात थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए नवजात को भी सकुशल बरामद कर सोमवार को उसके माता-पिता को सौंप दिया. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट कार (JH10AG-1661), एसबीआई का 70 हजार रुपये का चेक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. गौरतलब है कि SNMMCH के गायनी वार्ड में भर्ती मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव निवासी महिला सरिता देवी के नवजात की चोरी 27 दिसंबर की रात हुई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment