Chakradharpur: झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने चक्रधरपुर रेल मंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ज़ोन में लगातार हो रही ट्रेनों की देरी को लेकर आज राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है. एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से चल रही लेटलतीफी ने आम यात्रियों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है.
इस समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के उद्देश्य से एसोसिएशन ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान #LateDivisionCKP और #LateZoneSER हैशटैग के साथ हज़ारों की संख्या में लोगों ने अपनी आवाज दर्ज कराई और ट्रेनों की देरी से हो रही परेशानियों को साझा किया.
एसोसिएशन के अनुसार, चक्रधरपुर डिवीजन और SER ज़ोन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अक्सर तय समय से घंटों देरी से चल रही हैं. इससे नौकरीपेशा यात्रियों, छात्रों, मरीजों और लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेनें छूट रही हैं, वहीं समय पर गंतव्य न पहुंच पाने के कारण आर्थिक और मानसिक परेशानी भी बढ़ रही है.
झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रपति महोदया को संबोधित मांग पत्र में रेलवे प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है.
एसोसिएशन की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं
. चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की देरी की विस्तृत समीक्षा की जाए.
. दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन में देरी के वास्तविक कारणों की स्पष्ट और सार्वजनिक जानकारी दी जाए.
. ट्रेन संचालन में सुधार के लिए एक समयबद्ध और ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू किया जाए.
एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि उच्च स्तर पर हस्तक्षेप होने से रेलवे प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेगा और यात्रियों को जल्द राहत मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment