Search

जी राम जी योजना कांग्रेस को पसंद नहीं: आदित्य साहू

Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि जी राम जी योजना विकसित भारत अभियान में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला है. मनरेगा में जहां 100 दिन रोजगार की बात थी वहीं अब जी राम जी ने रोजगार के दिन को बढ़ाकर 125 कर दिया गया है.

 

इतना ही नहीं काम नहीं मिलने की स्थिति में सरकार द्वारा ग्रामीण मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया गया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को मजदूरों को ज्यादा काम मिलना और बेरोजगारी भत्ता को अनिवार्य किया जाना बर्दाश्त नहीं.

 

कांग्रेस ने मनरेगा को भ्रष्टाचार का बना दिया था केंद्र 


कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया था. मजदूरों के जगह मशीनों से काम कराकर मजदूरी के नाम पर प्रखंड पंचायतों में लूट की छूट दी गई थी. लेकिन जी राम जी योजना में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की पूरी व्यवस्था की गई है.

 

इस नए अधिनियम में एआई आधारित धोखाधड़ी पहचान, निगरानी हेतु केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संचालन समितियां, पंचायतों की निगरानी व्यवस्था का मजबूतीकरण, जीपीएस, मोबाइल आधारित निगरानी, रियल टाइम एमआईएस डैस बोर्ड की व्यवस्था सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्ष में दो बार सुदृढ़ सामाजिक अंकेक्षण को सुनिश्चित किया गया है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp