Dhanbad : आजादी के `अमृत महोत्सव` के आलोक में एचई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वीर सैनिकों के लिए राखी और ग्रीटिंग्स कार्ड्स बनाए. उन्होंने अपने रक्षा सूत्र के साथ सैनिकों के लिए संदेश भी लिखा. कार्यक्रम में कुमारी तेजस्विनी, सोमाश्री मुखर्जी, खुशनुमा आजाद, निशु कुमारी, रानी कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, सुहाना कुमारी, देवराज कुमार, आयुष कुमार, श्रेया कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने राखी बनायीं. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान राजेश कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार, कुमुदलता गुप्ता, हेमा कुमारी, सतीश कुमार गुप्ता एवं रूपेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा. यह भी पढ़ें : अपना">https://lagatar.in/will-have-to-fight-more-to-save-our-existence-hemant-soren/">अपना
वजूद बचाने के लिए करना होगा और संघर्ष : हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]
धनबाद : एचई स्कूल में बच्चों ने सैनिकों के लिए बनाई राखी

Leave a Comment