Baghmara : दामोदर नदी के डोंगा घाट से बालू खनन की जांच करने 4 अगस्त को अंचलाधिकारी कमल किशोर और महुदा थाना प्रभारी पहुंचे. इस दौरान उक्त स्थल पर एक भी बालू लोड गाड़ी नहीं मिली. अंचलधिकारी कमल किशोर ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध बालू खनन नहीं करने दिया जाएगा. ज्ञात हो कि उक्त जगह से लगातार बालू खनन हो रहा है. इसकी खबर भी प्रकाशित हो रही है, इसी के बाद अंचलाधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-7-year-old-girl-locked-in-a-sack-and-thrown-into-the-drain-youth-arrested/">
7 साल की बच्ची को बोरे में बंद कर नाले में फेंका, युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]
धनबाद : दामोदर नदी से बालू खनन की जांच करने पहुंचे अंचलाधिकारी

Leave a Comment