Dhanbad : सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में धनबाद सिटी स्कूल की लाईबा नूर ने विज्ञान संकाय में 88.6% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान पाया है, वहीं साइमा तौकीर ने 82.8% एवं नेहा कुमारी ने 81.8% अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. कॉमर्स संकाय में साइना परवीन 75.8% अंक प्राप्त कर पहला, ओसमी आस 71.6% अंक प्राप्त कर दूसरा और आदित्य कुमार ने 70% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया. आर्ट्स संकाय की आलिया परवीन ने 92.8% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान पाया, वहीं सादात अहमद ने 87.2% अंक प्राप्त कर दूसरा और साइमा हाशमी ने 86.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. विद्यालय प्रबंधन कमिटी के सचिव हाजी अब्दुल रशीद अंसारी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/n-cbse-dhanbad-district-topper-krishnanshu-likes-medical-profession/">
CBSE में धनबाद जिला टापर कृष्णांशु को मेडिकल प्रोफेशन पसंद है [wpse_comments_template]
धनबाद सिटी स्कूल : साइमा, सानिया और आलिया बनी स्कूल टॉपर

Leave a Comment