Dhanbad : भारत सरकार के कोयला सचिव विक्रम देव दत्त शुक्रवार 28 नवंबर को धनबाद दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे बीसीसीएल कार्यालय और झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (JRDA) के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. साथ ही कोयला सचिव बेलगाड़िया समेत अन्य प्रभावित इलाकों का स्थल निरीक्षण भी करेंगे. कोयला सचिन के दौरे को लेकर बेलगाड़िया में चल रही तैयारियों का धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने गुरुवार को जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
विस्थापितों को मिलेंगी प्रीमियम सुविधाएं
उपायुक्त ने कहा कि विस्थापित परिवारों को सुविधाओं से युक्त प्रीमियम सोसायटी के स्तर के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. यहां रहने वाले लोगों को 24 घंटे बिजली-पानी, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा व्यवस्था जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी. डीसी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर नए पुलिस थाना के निर्माण का कार्य भी जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि बेलगाड़िया के आसपास की सभी प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण कर उन्हें फोरलेन में बदलने पर काम चल रहा है. इस बदलाव के बाद यह क्षेत्र धनबाद का एक प्रमुख और विकसित ज़ोन बनकर उभरेगा.
विस्थापितों के शीघ्र पुनर्वास और शिफ्टिंग पर फोकस
रोजगार को लेकर उपायुक्त ने बताया कि यहां के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अभी तक 20 टोटो का वितरण किया जा चुका है . युवाओं की रुचि और मंशा के आधार पर और भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं फेज–3 आवासों के खिड़की-दरवाजे चोरी होने के मुद्दे पर उपायुक्त ने माना कि काफी समय तक आवास खाली रहने से यह स्थिति बनी. उन्होंने कहा कि अब सरकार का मुख्य फोकस विस्थापितों के शीघ्र पुनर्वास और शिफ्टिंग पर है, ताकि ऐसी समस्याएं दोबारा न हों.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment