Dhanbad : गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें आरपीएफ पोस्ट में तैनात हेड कॉन्सटेबल श्रीपति बास्की (40) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी.
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्सटेबल स्कॉट ड्यूटी पर जाने के लिए हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे. ओवरब्रिज से उतरकर जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आए, उसी समय प्लेटफॉर्म संख्या 3 से धनबाद–फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस खुल रही थी.
हेड कॉन्सटेबल को भ्रम हुआ कि यही ट्रेन हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस है. ट्रेन पकड़ने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ा और वे धक्का खाकर ट्रेन के नीचे जा गिरे. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस वास्तव में प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी थी.
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ इंस्पेक्टर और रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रेन को रोका गया और शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद भेज दिया गया है.इस घटना को लेकर यात्रियों ने आरोप लगाया कि प्लेटफॉर्म पर कई जगहों पर लोहे की पट्टियां और टाइल्स उखड़ी हुई थीं, जिसके कारण यह घटना घटी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment