Saran : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव में एक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से 56 वर्षीय महिला इंदु देवी की मौत हो गई. इंदु देवी बाजार से घर लौट रही थीं, तभी यह घटना घटी.
घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार, इंदु देवी कच्ची सड़क से गुजर रही थीं, तभी अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया.अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान और परिजन की प्रतिक्रिया
मृतका की पहचान महेश बैठा की पत्नी, 56 वर्षीय इंदु देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.मृतका के पुत्र ने बताया कि उनकी मां देर शाम बाजार से लौट रही थीं, तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल होने के बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी जान चली गई.
पुलिस और पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment