दोनों वाहन जब्त कर थाना भिजवाया
[caption id="attachment_285283" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="157" /> झगड़ा शांत करने के प्रयास में जुटे ट्रैफिक डीएसपी[/caption] बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार कुछ युवक सिनेमा देखने के लिए झरिया से आ रहे थे. तभी बेकरबांध के समीप एक बाइक से भिड़ंत हो गई. पहले दोनों में बकझक हुई. तब तक बाइक सवार के कुछ साथी वहां पंहुच गए और मारपीट होने लगी. पत्थर भी चलने लगा. भीड़ जमा होने लगी और सड़क जाम हो गई. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने झगड़ा शांत कराया और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना भिजवा दिया.
थाना में किसी ने नहीं की है शिकायत
मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. किसी की ओर से थाना में शिकायत नहीं की गई हैं. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों में भिड़ंत के बाद मारपीट हुई है. उनको शांत कर वाहन भी जब्त कर लिया गया है. थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dvc-jbvnl-complicity-in-power-cut-consumer-upset/">धनबाद: बिजली कटौती में डीवीसी-जेबीवीएनएल की मिलीभगत, उपभोक्ता परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment