Search

धनबाद : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों का हल्ला बोल, दी गिरफ्तारी

Dhanbad : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व जीएसटी के विरोध में धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-sindris-youth-who-went-to-steal-in-an-under-construction-apartment-dies-due-to-beating/">(Dhanbad)

के कांग्रेसियों ने 5 अगस्त को केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की और रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. यहां से जुलूस की शक्ल में डीसी कार्यालय पहुंचे और मेन गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए. बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को देख जिला प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद सभी ने गिरफ्तारी दी. पुलिस उन्हें बस पर बैठाकर कैंप जेल ले गई. जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे देश में जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. आटा, चावल, तेल, मसाला हर चीज पर जीएसटी लगाकर दाम में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोग महंगाई से त्रस्त हैं. रसोई गैस का दाम 600 रुपया तक बढ़ा दिया गया है.

बेरोजगारी से तंग युवा आत्महत्या करने को मजबूर

नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी चरम सीमा पार कर गई है. युवा हताशा में आत्महत्या कर रहे हैं. इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार हिन्दू-मुस्लिम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का सहारा ले रही है. जनता को भी सरकार की मंशा समझने की जरूरत है. कांग्रेस डरने वाली है, न झुकेगी. अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. कांग्रेस के अन्य वरीय नेताओ ने भी विचार रखे. धरना-प्रदर्शन में राज्य के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, विजय सिंह, वैभव सिन्हा, मनोज सिंह, सुल्तान अहमद, मुख़्तार अंसारी, सीता राणा, रवींद्र वर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-girl-who-ran-away-from-her-house-was-found-in-rajganj-lover-arrested/">धनबाद

: अपने घर भूली से भागी युवती राजगंज से बरामद, प्रेमी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp