Search

धनबादः कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम तेज, जिला अध्यक्ष पद के लिए 46 दावेदार, रायशुमारी शुरू

Dhanbad : कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है. शनिवार को पार्टी के पर्यवेक्षक शांतनु मिश्रा धनबाद पहुंचे. उन्होंने जिला व प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रायशुमारी की.

परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पर्यवेक्षक शांतनु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान संगठनात्मक चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना चाहता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के नेता राहुल गांधी का निर्देश है कि जिला अध्यक्ष का पद संगठन के लिए बेहद अहम है. इसलिए कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोपरि रखते हुए पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. रायशुमारी के आधार पर तैयार रिपोर्ट आईसीसी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.

21 तक पूरी होगी प्रक्रिया


पर्यवेक्षक के अनुसार, जिला अध्यक्ष पद को लेकर इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब तक 46 दावेदारों ने आवेदन किया है. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, युवा चेहरों और महिला कार्यकर्ताओं का भी समावेश है. पर्यवेक्षक ने बताया कि सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसे 21 सितम्बर तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया जाएगा. इसके बाद अंतिम निर्णय लेकर नाम का ऐलान किया जाएगा.


कार्यकर्ताओं में उत्साह


बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. कुछ कार्यकर्ताओं ने मजबूत नेतृत्व की जरूरत पर जोर दिया .वहीं कई ने संगठन को युवाओं को जिम्मेदारी देने की बात कही. पर्यवेक्षक ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी राय को गंभीरता से लिया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp