Ranchi: रांची नगर निगम ने शहर को कचरा मुक्त और साफ-सुथरा बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है. इसी कड़ी में आज उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने अपर बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सफाई व्यवस्था की जांच की गई और सड़क पर कचरा फैलाने वाले 6 प्रतिष्ठानों पर कुल 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
जुर्माना लगाए गए प्रतिष्ठान
- श्री नारायणी ट्रेडर्स – ₹2,000
- बालाजी कलेक्शन – ₹2,000
- दीपाली स्टोर – ₹2,000
- बालाजी फैशन/ड्यूक एक्सक्लूसिव – ₹2,000
- एसएस सारी – ₹5,000
- अरुण कुमार – ₹5,000
निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक ने दुकानदारों को हरा और नीला डस्टबिन रखना अनिवार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निगम अब 'Zero tolerance on littering' की नीति पर काम कर रहा है और कचरा फैलाने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी.
इस मौके पर सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, इनफोर्समेंट टीम और संबंधित सुपरवाइजर भी मौजूद थे. नगर निगम ने सभी दुकानदारों और भवन मालिकों से अपील की है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके ही निगम के वाहनों को दें.
Leave a Comment