Search

धनबाद:कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के दावेदार कर रहे हैं घोषणा का इंतजार

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  कांग्रेस जिलाध्यक्ष की घोषणा नहीं होने से उम्मीदवारों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.उम्मीदवारों को उम्मीद थी कि 15 अगस्त के बाद जिला अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले की घोषणा हो जाएगी. क्योकि सितम्बर माह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. परंतु आस-उम्मीद धरी की धरी रह गई. उम्मीदवार अब भी जिला अध्यक्ष की घोषणा का इंतजार कर रहे है. इस संबंध में जब लगातार संवादाता ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भवेश चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी कर दस्तावेज आलाकमान के पास भेज दिया गया है. जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में कांग्रेस की ओर से पूरे देश में कई आंदोलनात्मक कार्यक्रम तय हैं. इस कारण घोषणा में थोड़ा विलम्ब हो रहा है. ब ता दें  कि 23 जुलाई को धनबाद के सर्किट हाउस में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भवेश चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा था. इसके बाद सूची की स्कूटनी कर शॉर्ट लिस्ट किया गया, जिनमें 12  उम्मीदवार सही पाए गए. 30 जुलाई को रांची में पैनल मीटिंग बुलाकर उम्मीदवारों की योग्यता आंकने के लिए कम्पीटिशन कराया गया. पूरी प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज दिल्ली आलाकमान के पास भेज दिये गए हैं. अब घोषणा का इंतजार है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-farmers-of-balliapur-have-not-lost-hope-are-still-engaged/">धनबाद:

बलियापुर के किसानों की नहीं टूटी आस, अब भी लगा रहे हैं बिचड़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp