Dhanbad : धनबाद नगर निगम ने शुक्रवार को हीरापुर पार्क मार्केट रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पार्क मार्केट ग्राउंड में तीन अवैध दुकानों को तोड़ने के बाद निगम की टीम सुबह में बुलडोजर लेकर पहुंची और पार्क मार्केट रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विरोध जताया, इसके बावजूद अभियान जारी रहा.
पार्क मार्केट में सड़क पर अवैध रूप से लगी दुकानों, ठेलों और वाहन खड़ा करने के कारण हीरापुर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित थी. लगातार शिकायतों के बाद निगम ने बड़ा कदम उठाया. सड़क पर कई दुकानदारों द्वारा बढ़ाए गए शेड तोड़े गए. फुटपाथ व सड़क पर कब्जा जमाए ठेलों को जब्त किया गया तथा गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया. टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा. जब्ती की कार्रवाई भी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment