Search

मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज, अन्य राज्यों के मतदाताओं को ऑनलाइन खोज व संपर्क की अपील

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शुक्रवार को सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम विगत गहन पुनरीक्षण के दौरान झारखंड की मतदाता सूची में नहीं था और वे पहले किसी अन्य राज्य की सूची में दर्ज थे, वे संबंधित राज्य की पिछली मतदाता सूची से अपना नाम खोज सकते हैं. 


इसके बाद वे अपने बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर विगत गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची सर्चेबल फॉर्मेट में उपलब्ध है.

 

उन्होंने कहा कि मतदाता अपने अथवा अपने परिजनों के नाम खोजने के लिए 1950 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. राज्य में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की तैयारियों के तहत बीएलओ ऐप में पुराने और वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग की जा रही है. 


अन्य राज्यों से आए मतदाताओं की मैपिंग मैनुअल रजिस्टर के माध्यम से की जाए, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान किसी को परेशानी न हो. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए और अधिकारी इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करें.

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पैरेंटल मैपिंग और एएसडी सूची तैयार करने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयोग ने हर स्तर पर निरीक्षण की प्रक्रिया तय की है और पदाधिकारी उसी के अनुरूप काम करें. बैठक के दौरान उन्होंने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विगत एसआईआर से वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग और विभिन्न निरीक्षण स्तरों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया.

 

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर, प्रियंका सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, एचडीएम और कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए. अधिकारियों ने राज्य में चल रही तैयारियों की जानकारी साझा की और आगामी गहन पुनरीक्षण को और बेहतर बनाने पर चर्चा की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp