Search

धनबादः बैंकमोड़ में निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध दुकानें ध्वस्त

Dhanbad : धनबाद नगर निगम ने बुधवार को बैंक मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम की टीम ने बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया. ये दुकानें जान के लिए खतरा बनी हुई थीं. निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त स्थान पर दोबारा दुकान बनाने की कोशिश हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


निगम अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के पीछे दो मुख्य कारण थे.पहला ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे दुकान चलाना अत्यंत खतरनाक था. वहां कभी भी शॉर्ट सर्किट या अन्य हादसा हो सकता था जिससे जान-माल को भारी क्षति की आशंका थी. दूसरा कारण यातायात समस्या. पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि इन अवैध कब्जों के कारण सड़क जाम की समस्या बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो रहा था.


अधिकारियों ने बताया कि निगम को टेम्पल रोड व आसपास के इलाकों में भी अतिक्रमण की शिकायतें मिली हैं. इन क्षेत्रों के अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे की मोहलत दी जाएगी कि वे स्वयं अवैध निर्माण हटा लें. आदेश का पालन नहीं होने पर कब्जेधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp