Search

धनबादः बेसहारा व घायल पशुओं के लिए कोयलानगर में बनेगी गोशाला

बीसीसीएल व पवित्रम सेवा परिषद की पहल

Dhanbad : धनबाद शहर की सड़कों पर घुमने वाले बेसहारा व घायल मवेशियों के इलाज और देखभाल के लिए गोशाला की स्थापना होगी. कोयलानगर में बीसीसीएल की ओर से उपलब्ध कराई गई जमीन पर पवित्रम सेवा परिषद के सहयोग से गोशाला का निर्माण किया जाएगा. धनबाद के डीसी आदित्य रंजन व बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने गुरुवार को भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. पवित्रम सेवा परिषद के अजय भारतीय ने बताया कि गोशाला में ऐसे गाय व बैलों को आश्रय मिलेगा जिन्हें लोग सड़कों पर छोड़ देते हैं या जो बीमार और घायल हो जाते हैं. यहां उनके इलाज और बेहतर देखभाल की व्यवस्था होगी.

डीसी आदित्य रंजन ने इस पहल को सकारात्मक और मानवीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि बेसहारा मवेशियों को आश्रय और चिकित्सा सुविधा मिलने से न केवल पशु सेवा होगी, बल्कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा. गौशाला के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी पवित्रम सेवा परिषद की होगी. परिषद ने भरोसा दिलाया है कि यहां मवेशियों की संपूर्ण देखभाल और समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp