Dhanbad : धनबाद पुलिस को जिले में साइबर ठगी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी शहर के विभिन्न हिस्सों में किराये का मकान लेकर ठगी का नेटवर्क चला रहे थे. पुलिस ने उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और दो बाइक जब्त की है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. गिरफ्तार आरोपियों में टुंडी के सचिन कुमार व महेश मंडल तथा तोपचांची का विनोद कुमार महतो शामिल हैं.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह गैंग पहले टुंडी क्षेत्र में सक्रिय था. लेकिन पुलिस की बढ़ती कार्रवाई के बाद इन्होंने शहर में ठिकाना बदल लिया था. गिरोह के सदस्य APK File, RTO Challan, SBI Reward जैसे फर्जी एप्स व लिंक भेजकर लोगों के मोबाइल से निजी जानकारी चुराते थे जिसके बाद उनके खाते से रुपये उड़ा लेते थे. जांच में सामने आया कि 21 वर्षीय सचिन कुमार खुद को छात्र बताता है लेकिन पुलिस के अनुसार यही इस गैंग का मास्टरमाइंड है. महेश मंडल पहले भी साइबर अपराध के मामले में तिहाड़ जेल जा चुका है. तीनों मिलकर लंबे समय से ठगी का कारोबार चला रहे थे.
एसपी ने बताया कि पुलिस जब्त मोबाइल और सिम कार्ड की जांच कर रही है, ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके. साथ ही अन्य पीड़ितों का भी पता चल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment