Search

फेज-वाइज MSP बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू, किसानों से किए वादे पूरे करेगी सरकार: दीपिका पांडे

Ranchi : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि किसानों से किए गए वादों को पूरा करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि फेज-वाइज MSP बढ़ाने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

 

मंत्री ने कहा कि इस बार बड़ा सुधार करते हुए किसानों को उनकी फसल का 2 से 7 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान मिलेगा. इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

 

विपक्ष के सवालों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र यदि सभी राज्यों के लिए धान का एक समान MSP तय करे चाहे 3200, 3500 या 4000 तो राज्य अपनी क्षमता के अनुसार बोनस देकर किसानों को बेहतर दर दे सकते हैं.

 

PESA लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

मंत्री ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में PESA कानून लागू करने के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर फाइल कैबिनेट भेज दी गई है. उन्होंने आशा जताई कि बहुत जल्द PESA राज्य में लागू होगा.

 

कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के आरोप बेबुनियाद- मंत्री

विपक्ष की आलोचनाओं को नकारते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ आरोपों से सच्चाई नहीं बदलती. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों व बहस के साथ सदन में जवाब देने को तैयार है और राज्य की कानून-व्यवस्था पूर्व की तुलना में मजबूत है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp