Search

रिम्स अतिक्रमण अभियान को लेकर माहौल गरमाया, गरीबों के साथ भेदभाव का आरोप

  • गरीबों के घर टूटे
  • बड़ी इमारतों पर नरमी

Ranchi :  रांची के रिम्स इलाके में हाईकोर्ट के निर्देश पर दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. आज अभियान के दूसरे दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा.  नगर निगम की टीम और अंचल के सीओ भारी पुलिस बल के साथ चार मंजिला अपार्टमेंट तोड़ने पहुंचे. लेकिन टीम जेसीबी की मदद से सिर्फ बाउंड्री वॉल तोड़कर लौट गई. चार मंजिला अपार्टमेंट की एक ईंट भी नहीं हिली, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए.

 

Uploaded Image

गरीबों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप 

स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गरीबों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. जबकि अमीरों के साथ नरमी बरती जा रही है.

 

लोगों ने कहा कि गरीबों के घर बिना समय दिए, ठंड में भी तोड़ दिए गए, जिससे कई परिवार बेघर हो गए. लेकिन अपार्टमेंट की सिर्फ बाउंड्री तोड़कर औपचारिकता पूरी की गई. टीम की अपार्टमेंट को छूने तक की हिम्मत नहीं हुई. 

 

लोगों का यह भी दावा है कि आगे भी इस बिल्डिंग को कोई नहीं तोड़ेगा, बस दिखावा किया गया है. लोगों का सवाल है कि क्या RIMS इलाके में चल रही यह कार्रवाई भी सिर्फ गरीबों पर ही लागू होगी. जबकि बड़े-बड़े अपार्टमेंट और अमीरों की इमारतें बच जाएंगी?

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp