Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नति दी है. जबकि तीन अधिकारियों के नाम को चयनित सूची में प्रोविजिनली शामिल किया गया है. इन तीनों अधिकारियों को आपराधिक मामले में निर्दोष साबित होने और राज्य सरकार द्वारा Integrity Certificate दिये जाने के बाद प्रोन्नति मिलेगी.
प्रोन्नति से IPS में नियुक्त करने के लिए 10 नवंबर को UPSC की बैठक हुई थी. इसमें वर्ष 2022 और 2023 की रिक्तियों को भरने के लिए अधिकारियों के नाम पर विचार विमर्श हुआ. UPSC ने 8 दिसंबर को IPS में प्रोन्नति के लिए अंतिम रूप से आठ नामों का चयन किया. इसमें से तीन अधिकारियों के नाम को सूची में प्रोविजिनली शामिल किया गया.
इन अधिकारियों में शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर और मुकेश कुमार महतो का नाम शामिल है. इन अधिकारियों को वास्तविक प्रोन्नित उस वक्त मिलेगी, जब उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों में निर्दोष साबित हो जाएं और राज्य सरकार Integrity Certificate दे.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन अधिकारियों के IPS में प्रोन्नति मिली है उसमें दीपक कुमार, मंजरूल होदा, राजेश कुमार, रौशन गुड़िया श्रीराम समद का नाम शामिल है. दीपक कुमार को 2022 की वेकेंसी और शेष चारों को 2023 की वेकेंसी के मद्देनजर IPS में नियुक्त किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment