Search

धनबाद : बरसात में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू फैलने का खतरा, नहीं शुरू हुई फॉगिंग

Mithilesh Kumar Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-ajsu-student-union-burnt-effigy-of-mla-raj-sinha-in-balliapur/">(Dhanbad)

शहर के कई मोहल्लों में बरसात में गदंगदी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे डेंगू फैलने का खतरा है. विभागीय जांच में कई जगह डेंगू के लार्वा भी मिले हैं. लेकिन सफाई के नाम पर नगर निगम शहर में सिर्फ कचरा का उठाव करवा रहा है. कई जगहों पर पर तो नियमित रूप से कचरा भी नहीं उठ रहा है. नाली की सफाई भी नदारद है. गली-मोहल्लों में जल जमाव से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. बारिश और जल जमाव मच्छर तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन निगम में इससे निपटने की कोई तैयारी नहीं है. पहले खरीदी गई फॉगिंग मशीन खराब हो चुकी है. शहर की सड़कों व आसपास में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सिर्फ वीआईपी के आने पर ही होता है. ऐसे में डेंगू-मलेरिया फैलने से कोई इंकार नहीं कर सकता. हाल में ही एसएनएमएमसीएच की मेडिकल टेस्टिंग में डेंगू के लार्वा होंने की पुष्टि हुई थी.

मच्छर मारने के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद

नगर निगम के अधिकारी पिछले आठ साल में मच्छर मारने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुके हैं. शहर में पहली वर्ष 2015 में 16 लाख रुपए में दो बड़ी फॉगिंग मशीन खरीदी गई थीं. भारी भरकम खर्च को देखते हुए कुछ महीने बाद ही उसे निगम में खड़ा कर दिया गया. उसके बाद वर्ष 2017 में 15 मोपेड मांउटेड मशीन की खरीदारी हुई थी. कर्मियों के चोटिल होने व् अधिक खर्च के कारण इसे भी एक माह बाद बंद कर दिया गया. वर्ष 2018 में 110 हेड मांउटेड मशीन की खरीद हुई थी. लेकिन केमिकल व दवा की कमी के कारण इसे भी दो माह बाद ही बंद कर दिया गया. इनमें से ज्यादातर मशीनें अब खराब हो चुकी हैं. 5-10 जो बची हैं, उनसे निगम के अधिकारी मच्छर भगाने में विफल रहे हैं.

कोल्ड फॉगिंग मशीन खरीदने का किया गया था दावा

मच्छर के नाम पर इसी साल अप्रैल माह में नगर आयुक्त ने बड़े शहरों की तर्ज पर धनबाद में भी कोल्ड फॉगिंग मशीन लेने का निर्णय लिया था. दावा किया गया था कि बगैर धुएं के यह मशीन मच्छर भगाने का काम करेगी. 15वें वित्त आयोग की राशि से यह मशीन खरीदी जानी थी. पहली खेफ में 55 लाख खर्च कर दो कोल्ड फॉगिंग मशीन खरीदने का दावा भी किया गया था. लेकिन आज तक खरीद नहीं हो सकी है.

नई मशीन आने के बाद नियमित फॉगिंग : प्रकाश कुमार

इधर, धनबाद के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार कहते हैं कि बरसात में डेंगू का खतरा तो रहता ही है. वैसे, नगर निगम नियमित सफाई का काम करा रहा है. अभी जरूरत के हिसाब से फॉगिंग की जाती है. पहले की कई मशीनें खराब हो चुकी हैं. नई फोंगिंग मशीन भी खरीदी जायेगी. इसके बाद मोहल्लों नियमित फॉगिंग कराई जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-huge-irregularities-in-jharia-water-supply-scheme-stop-them-soon-pn-singh/">धनबाद

: झरिया जलापूर्ति योजना में भारी अनियमितता, इन्हें जल्द रोकें- पीएन सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp