Search

धनबाद : डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में दाखिले के लिए डीएवी कोयलानगर बना ऑन द स्पॉट एडमिशन सेंटर

Dhanbad : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार में 4 अगस्त को डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर के पर्यवेक्षकों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई. अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर को डीएवी यूनिवर्सिटी के ऑन द स्पॉट एडमिशन सेंटर के रूप में चयनित किया गया है. छात्रों को जालंधर जाने की जरूरत नहीं है. वे धनबाद के डीएवी कोयला नगर आकर डीएवी यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इंजीनियरिंग के साथ वोकेशनल कोर्सेस भी उन्होंने छात्रों को बताया कि डीएवी यूनिवर्सिटी के तहत छात्र विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज कर सकते हैं. यह यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग के साथ-साथ दूसरे वोकेशनल कोर्स भी करवाती है. छात्रों और प्राचार्य को संबोधित करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के रीजनल ऑफिसर डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है. यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने डीएवी यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज और प्रोग्राम की जानकारी छात्रों को दी. आशुतोष भदौरिया ने बच्चों से कहा कि लगातार असफलता के बावजूद हिम्मत नहीं हारना चाहिए. जिंदगी में वही लोग सफल होते हैं जो अपने असफलताओं से सीख लेते हैं. कार्यक्रम में डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर के पर्यवेक्षक डॉ. यशवीर सिंह, आशुतोष भदौरिया, डीएवी झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. केसी श्रीवास्तव, विद्यालय के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव, डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एस के मोदक, एमपी सिंह, एसके मिश्रा, एसके सिन्हा, मनप्रिया चटर्जी, सुनील कुमार और एसके सिंह उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-brothers-wrist-will-be-decorated-with-rakhis-made-by-sakhi-didi/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : सखी दीदी की बनाई राखियों से सजेगी भैया की कलाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp