Search

धनबाद : गया पुल अंडरपास में जल जमाव और गड्ढों से जाम की समस्या को लेकर डीसी ने जताई नाराजगी

Dhanbad : गया पुल अंडरपास में लगातार हो रहे जल-जमाव, सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रेलवे, नगर निगम, पीएचइडी और आरसीडी के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की.

 

बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नालियों से बहने वाले पानी और जलापूर्ति योजना की लीकेज पाइपलाइन के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में बदल जाती हैं, और इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है.

 

उपायुक्त ने इस पर रेलवे द्वारा अंडरपास क्षेत्र में बहाई जा रही नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर रेलवे और नगर निगम अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने श्रमिक चौक के पास लीकेज पाइपलाइन से सड़कों को हो रहे नुकसान के समाधान के लिए पीएचइडी और आरसीडी अभियंताओं को समन्वय कर शीघ्र मरम्मत कार्य पूरा करने को कहा.

 

उन्होंने कहा कि गया पुल अंडरपास में छोटी-छोटी समस्याएं बड़ी परेशानी का कारण बन जाती हैं जिससे आम लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय से यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके.

 

बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, पीएचइडी-1 के कार्यपालक अभियंता और रेलवे के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp