Search

धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप के विकास पर डीसी ने कोयला अधिकारियों संग की बैठक

Dhanbad : धनबाद की बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक व आवासीय केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में अहम बैठक हुई. डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोयला मंत्री के निजी सचिव डॉ. पीके जैन व कोयला मंत्रालय के सलाहकार डॉ. बी. वीरा रेड्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे. डीसी ने टाउनशिप के समग्र विकास के लिए बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी. कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने, सुरक्षा, साफ-सफाई, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. मछली पालन के लिए वहां के दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार के साथ ही लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है. आवागमन के लिए बीसीसीएल 2 बसें चला रहा है.

 उन्होंने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप के चारों ओर बाउंड्री वॉल, सेंट्रलाइज्ड प्रयोगशाला, नालियों की सफाई, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं के अलावा टाउनशिप के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देना भी इसमें शामिल है. कोयला मंत्री के निजी सचिव ने टाउनशिप में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के गठन का सुझाव दिया. कहा कि सोसाइटी बन जाने से साफ-सफाई, पानी सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक तकनिकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रशून कौशिक, जेआरडीए के सलाहकार (सिविल) डीएन माहापात्रा, एचओडी (सिविल) विकास कुमार, एचओडी (आर एंड आर) संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp