Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने सोमवार को जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ राज्य सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएगा. डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को खाद्यान्न, दाल, नमक, चीनी से लेकर सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना तक की सुविधाएं निर्धारित दर पर उपलब्ध कराई जा रही है. वितरण में किसी तरह की कटौती या अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं है.
उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. ताकि वे इनका समुचित लाभ ले सकें. उन्होंने ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच पंचायतों में इस अभियान को चलाया जाएगा. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन भी कराया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment