Search

धनबादः डीसी ने की मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को निर्देश

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने सोमवार को मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के चयनित लाभुकों की स्थिति, प्रतिस्थापन की प्रक्रिया और नई कार्ययोजना की तैयारी पर विशेष जोर दिया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धरती आबा अभियान की कार्ययोजना जल्द तैयार करें. उन्होंने मत्स्य संपदा योजना के तहत सक्रिय मत्स्य पालकों को ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत बीमा कवरेज देने की स्वीकृति प्रदान की. साथ ही चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया.

https://lagatar.in/patna-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-parents-accuse-in-laws-of-murder 

उन्होंने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप में निवास करने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ने और महिलाओं को मत्स्य पालन के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करें. साथ ही माइनिंग क्षेत्र की बंद खदानों के जलाशयों में मत्स्य पालन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण, एलडीएम अमित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp